कमलनाथ का वादा, सौ यूनिट खपत पर माफ रहेगा बिजली बिल
दो सौ यूनिट तक बिजली बिल करेंगे हॉफ
भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक और बड़ी घोशणा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 100 यूनिट की खपत तक बिजली बिल माफ रहेगा, वहीं 200 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ किया जायेगा। कमलनाथ ने धार जिले के बदनावर में जनसभा को संबोधित करते हुए यह वचन दिया।
कमलनाथ ने कहा कि हम झूठी घोषणाएं नहीं करते, हम तो वचन देने हैं और उसे पूरा करते हैं। हमने तत्कालीन कांग्रेस सरकार में 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली देने का वचन दिया था, जिसे पूरा किया था। हमारे दिल-दिमाग में समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त और सुदृढ़ बनाने की सोच है। यदि उसे 100 यूनिट बिजली बिल से राहत मिलेगी तो हमारा गरीब, आदिवासी, किसान सशक्त बनेगा, उसकी क्रय शक्ति बढ़ेगी और गांव की किराने की दुकान भी चलेगी। कमलनाथ ने कहा कि माताओं बहनों को यदि 15 सौ रुपए मिलेंगे और रसोई चलाने के लिए 500 रुपए में सिलेंडर मिलेगा तो वे अपने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करवा पाएगी, ये हमारी सोच है। नौजवानों को रोजगार के अवसर मिले यह हमारी सोच है। मप्र की नई तस्वीर बने यह हमारी सोच है।
भूमि पूजन मंत्री बन गए शिवराज
उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान केवल मुख्यमंत्री ही नहीं भूमि पूजन मंत्री भी बन गए हैं, भाषण की मशीन, घोषणाओं की मशीन तो थे ही और अब झूठ की मशीन भी बने हुए हैं। जब तक वे झूठ नहीं बोलते और झूठी घोषणा नहीं करते उनके पेट का खाना नहीं पचता। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि प्रदेश में किस प्रकार से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हो रहा है, भाजपा ने लूट और भ्रष्टाचार की व्यवस्था पंचायत से लेकर मंत्रालय तक बना रखी है, हर काम में रिश्वत और पैसे का लेन-देन हो रहा है। आजकल तो शिवराज के दोनों हाथ व्यस्त हैं, एक हाथ भ्रष्टाचार में दूसरा अत्याचार में।