पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के परियोजना इंजीनियर निलंबित
हेमा मीणा की सेवा समाप्त करने के बाद बड़ी कार्रवाई
भोपाल। पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा की सेवा समाप्ति के बाद अब परियोजना इंजीनियर जनार्दन सिंह को निलंबित किया गया है।
यह जानकारी राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के परियोजना इंजीनियर जर्नादन सिंह को निलंबित कर दिया गया है। मैंने अधिकारियों को उनके निलंबन के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री के निर्देश के बाद एसीएस गृह विभाग राजेश राजौरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर्यवेक्षण में लापरवाही के कदाचरण के क्रम में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के परियोजना इंजीनियर जर्नादन सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए। आदेश में लिखा है कि हेमा मीणा लंबी अवधि से जर्नादन सिंह प्रभारी परियोजना इंजीनियर संभाग सागर के अधीन कार्य कर रही थी। इसलिए हेमा मीणा पर प्रभावी पर्यवेक्षण करना जर्नादन सिंह का कर्तव्य था। इसके पर्यवेक्षण की असफलता के कारण मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अद्योसंरचना विकास निगम की छवि धूमिल हुई है। इसलिए परियोजना इंजीनियर जर्नादन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर भोपाल मुख्यालय में पदस्थ किया जाता है।