इतनी महत्वपूर्ण थी यह गोपनीय बैठक
– प्रदेश के सागर जिले में हुई भाजपा की एक बैठक सुर्खियों में है। बैठक इतनी गोपनीय रखी गई थी कि जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया इसमें हिस्सा लेने अपना सरकारी वाहन और फालोगार्ड छोड़कर बाइक से गए थे। प्रदेश सरकार में सागर से तीन-तीन कद्दावर मंत्री हैं। भूपेंद्र सिंह खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नजदीक हैं। गोविंद सिंह राजपूत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास हैं और गोपाल भार्गव अपनी अलग पहचान रखते हैं। खास बात यह है कि मंत्रियों को बैठक में तो बुलाया ही नहीं गया, इन्हें इसकी कानो-कान खबर तक नहीं लगी। बैठक में भदौरिया के अलावा प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और संघ से जुड़े पदाधिकारी शामिल थे। मजेदार बात यह है कि किसी को यह खबर तक नहीं थी कि बैठक कहां हो रही है। पहले संघ कार्यालय का नाम लिया जा रहा था, बाद में पता चला कि दमोह रोड स्थित किसी नए होटल में यह बैठक हुई। बैठक का एजेंडा क्या था, अब तक किसी को नहीं मालूम। सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं। कोई कह रहा है कि बैठक विधानसभा चुनाव के मुद्दों, टिकटों को लेकर कसरत का हिस्सा थी, कोई इसे मंत्रिमंडल में फेरबदल से जोड़कर देख रहा है क्योंकि कुछ दिनों से मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा है। विषय जो भी हो लेकिन गोपनीय होने के कारण बैठक की चर्चा ज्यादा है।