द केरला स्टोरी टैक्स फ्री का आदेश हुआ निरस्त
भोपाल। मध्यप्रदेश में फिल्म द केरला स्टोरी के टैक्स फ्री होने के आदेश को आज सरकार ने निरस्त कर दिया है। अब यह फिल्म प्रदेश में टैक्स फ्री नहीं होगी।
बहुचर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ अब मध्य प्रदेश में टैक्स-फ्री नहीं होगी। राज्य शासन के वाणिज्यिक कर विभाग ने इस फिल्म को टैक्स-फ्री करने के आदेश को निरस्त कर दिया है। सीएम शिवराज ने 6 मई को टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी। जिसके चार दिन बाद सरकार ने यू-टर्न ले लिया।
गौरतलब है कि लंबे विवाद के बाद मध्य प्रदेश समेत देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म ’द केरला स्टोरी’ 5 मई को रिलीज हुई थी, इसके अगले दिन 6 मई को मध्य प्रदेश सरकार ने इसे राज्य में टैक्स फ्री कर दिया, लेकिन, टैक्स फ्री करने के चौथे दिन ही 10 मई को सरकार ने फिल्म पर किए गए टैक्स फ्री का फैसला वापस ले लिया है। वैसे, देशभर में फिल्म ने अब तक 50 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।