राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन मुंबई में, प्रदेश के सौ विधायक होंगे शामिल
भोपाल। मुंबई में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में प्रदेश के सौ विधायक शामिल होंगे। इस सम्मेलन में देशभर के 43 सौ विधायकों को बुलाया गया है। इनमें से अब तक 18 सौ विधायकों ने अपनी सहमति जताई है। यह सम्मेलन 15 जून से शुरू होगा जो 17 जून तक चलेगा।
राज्य विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 जून तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले इस आयोजन में शामिल होने के लिए अब तक लगभग 18 सौ विधायकों की सहमति मिल चुकी है। इसमें मध्यप्रदेश के लगभग एक सौ विधायक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन देश में पहली बार हो रहा है और इसमें विधायकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
गौतम ने कहा कि राजनीति में नेताओं के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए। इसी मूल मंत्र के आधार पर सम्मेलन में भी शामिल होने वाले विधायक अपने अनुभव और विचार खुलकर रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही हैं।