पंड्या ब्रदर्स ने रचा इतिहास, बनी IPL में ये उपलब्धि हासिल करने वाली भाईयों की पहली जोड़ी
0
लखनऊ (Lucknow) । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में पंड्या ब्रदर्स यानी हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या (Hardik and Krunal Pandya) का जलवा देखने को मिल रहा है. दोनों भाईयों ने दो नई टीमों की कमान संभाल ली है. इस तरह इन पंड्या ब्रदर्श ने IPL इतिहास में एक अनोखा ही रिकॉर्ड कामय कर दिया है, जो अब तक कोई नहीं कर सका है. हार्दिक और क्रुणाल की जोड़ी IPL इतिहास में कप्तानी करने वाली भाइयों की पहली जोड़ी बन गई.
दरअसल, IPL में 2022 सीजन से दो नई टीमों ने एंट्री की थी. यह टीमें गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायटंस (LSG) हैं. पहले ही सीजन में हार्दिक पंड्या को गुजरात टीम का कप्तान बनाया गया था. तब तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात को पहले ही सीजन में चैम्पियन बना दिया था.