IPL 2023: गुजरात ने मोहित शर्मा की गेंदबाजी के दम पर लखनऊ को 7 रन से हराया
आज आईपीएल 2023 में गुजरात और लखनऊ के बीच मैच खेला गया, गुजरात ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 135 रन बना सकी. इस तरह मेजबान टीम के सामने 136 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम 20 ओवर खेलकर 128 रन बना सकी और मैच 7 रनों से हार गई. यहां तक कि पावरप्ले में टीम ने बिना विकेट खोए 53 रन बनाए थे. वहां से टीम का हारना बड़े सवाल खड़े करता है, लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दो खास दोस्तों (हार्दिक और केएल) के बीच मैच खेला गया।
लखनऊ को दमदार शुरुआत मिली. हालांकि, काइल मायर्स 24 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा. क्रुणाल पांड्या ने 23 रन बनाए. निकोलस पूरन सस्ते में आउट हो गए. केएल राहुल आखिरी ओवर में 68 रन बनाकर आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस भी खास कमाल नहीं दिखा सके. वे पहली गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद आयुष बदोनी 8 रन बनाकर रन आउट हो गए।।
गुजरात को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा. रिद्धिमान साहा ने 47 रन बनाए. अभिनव मनोहर 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विजय शंकर सस्ते में आउट हो गए. हार्दिक पांड्या ने शानदार अर्धशतक पूरा किया। वे 66 रन बनाकर आउट हुए. आज डेविड मिलर का बल्ला नहीं चला. राहुल तेवतिया 2 रन बना सके।
गुजरात की टीम में एक बदलाव हुआ है. अल्जारी जोसेफ की जगह नूर अहमद को मौका मिला है. वहीं, लखनऊ की टीम में एंट्री अमित मिश्रा की हुई है. उन्हें युद्धवीर सिंह की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इसके अलावा बाकी खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।
लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, आवेश खान और रवि बिश्नोई
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा