बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कट्टरता और अतिवाद को
मुख्यमंत्री ने कहा अवैध मदरसों का किया जाएगा रिव्यू
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाने वाले संस्थान और अवैध मदरसे का रिव्यू किया जाएगा। कट्टरता और अतिवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास पर अधिकारियों के साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाने वाले संस्थान और अवैध मदरसे का रिव्यू किया जाएगा। कट्टरता और अतिवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा। सीएम ने कहा क भ्रामक खबरें, संवेदनहीन, कट्टरवाद बढ़ाने वाले कमेंट लिखने वालो की पहचाने और आवश्यक कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने नई शराबनीति के तहत अहाते बंद होने के बाद सार्वजनिक जगह पर असमाजिक तत्व शराब ना पीए इस पर नजर रखने को कहा। उन्होंने सायबर अपराध पर निरंतर कार्यवाही करने और तकनीक का इस्तेमाल करने को का। उन्होंने कहा कि पेसा नियम में पुलिस के पक्ष को अच्छे से देख ले और रिव्यू कर लें। जल्द ही वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस ने अवैध रेत के खिलाफ भी अच्छी कार्रवाई की है।
चिटफंड कंपनियों डूबा पैसा लौटाने बनेगा विशेष सेल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। चिटफंड कंपनियों पर प्रभावी कार्रवाई और इन्वेस्टर को पैसे वापस लौटाने की कार्रवाई की निगरानी के लिए पुलिस मुख्यालय में एडीजी की अध्यक्षता में विशेष सेल का गठन किया जा रहा है। ताकि इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो और जिन्होंने पैसा लगाया है उनका पैसा वापस दिलाया जा सके।
बनेगा नया जुआ अधिनियम
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन गैंबलिंग बड़ी समस्या है। मध्यप्रदेश में वर्तमान जुआ अधिनियम 1876 का है, इसमें ऑनलाइन गैंबलिंग के विरूद्ध कोई प्रावधान नहीं है। हमने फैसला किया है कि वर्तमान जुआ अधिनियम के स्थान पर मध्यप्रदेश जुआ अधिनियम 2023 बनाया जाएगा। नए अधिनियम में ऑनलाइन गैंबलिंग के खिलाफ पर्याप्त प्रावधान सम्मिलित किए जाएंगे, ताकि ऐसे अपराधियों को भी हम दंडित कर सकें।
पीएफआई जैसे संगठनां पर रहेगी सख्त नजर
समीक्षा बैठक के बाद् गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘आने वाले त्योहारों के मद्देनजर श्रडठ एवं पीएफआई जैसे संगठनों पर सख्त नजर रहेगी। कहीं से भी अवैध गतिविधियों को बिल्कुल संचालित नहीं होने दिया जाएगा। संगठित अपराध को नष्ट करेंगे। अहाते बंद मतलब बंद होने चाहिए। सोशल मीडिया पर तीखी नजर रखी जाएगी ताकि कोई भी किसी तरह का भ्रम न फैला सके।
नक्सलियों के विरूद्ध कार्यवाही को सराहा
मुख्यमंत्री ने बालाघाट में नक्सलियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए कहा कि नक्सलियों के धन संग्रहण की व्यवस्था और सप्लाई चेन को तोड़ने के प्रयास निरंतर जारी रहें। उन्होंने बुरहानपुर में अतिक्रमण रोकने के लिए की गई कार्यवाही की भी सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुँचाने तथा कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
अवैध है तो चलेगा बुल्डोजर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मदरसे अवैध हैं, तो बुलडोजर चलेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा सभी शिक्षण संस्थानों का रिव्यू होता है, मदरसों का भी रिव्यू होना चाहिए। मदरसों के अंदर क्या हो रहा है, इसकी समीक्षा होना चाहिए। अवैध अवैध ही होता है, फिर चाहे मदरसे हों या अन्य शिक्षण संस्थान, मदरसे अवैध हैं तो बुलडोजर चलेगा।