नौ साल से प्रधानमंत्री, जारी नहीं किए जातिगत जनगणना के आंकड़े
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव का केन्द्र पर हमला
भोपाल। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी न किए जाने को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि 9 साल बीत जाने के बाद भी अब तक केन्द्र सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी नहीं किए हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि वर्ष 2011-12 में मनमोहन सिंह सरकार थी। उस समय जातिगत जनगणना के क्षेत्र में काम हुआ था, सिर्फ रिपोर्ट जारी करना थी। लेकिन, पिछले 10 साल में सरकार ने कुछ नहीं किया। पिछले 9 साल से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। इन सालों में पिछड़ा वर्ग के लिए क्या काम हुआ, ये प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2012-13 में जो काम कांग्रेस ने किया, भाजपा सरकार ने उस पर भी रोक लगा दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव ने सवाल किया कि सरकार जातिगत जनगणना के आंकड़े कब जारी करेगी और 50 फीसदी आरक्षण का कैप समाप्त करने के लिए क्या कदम उठाएगी, ये सरकार को देश को बताना चाहिए।