सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं को बख्शा नहीं जाएगा
गृह मंत्री ने कहा तनाव फैलाया तो चलेगा बुल्डोजर
भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खंडवा में हुई सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली घटना को लेकर कहा कि प्रदेश में कहीं भी सांप्रदायिक तनाव को बख्शा नहीं जाएगा। खंडवा की घटना के आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।
गृह मंत्री ने कहा कि खंडवा ही नहीं बल्कि प्रदेश में कोई भी कहीं भी सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रहा है तो वो बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जो अशफाक की हरकत थी उस पर ग़ौर किया गया है। इसके अलावा जो उसके साथी है जिन्होंने गैंग बना ली थी उन सबकी भी जानकारी निकाली जा रही है। सभी का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। उन पर रासुका लगाकर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये मध्य प्रदेश शांति का टापू है। इस तरह की नापाक कोशिश जो भी करेगा वो बख्शा नहीं जाएगा। चाहे अशफाक हो या कोई और। उन्होंने कहा कि तनाव फैलाने वालों के अतिक्रमण स्थलों पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
बता दें कि खंडवा में रविवार को एक रेस्तरां में दो युवक एक छात्रा के साथ में बैठकर साथ में चाय-कॉफी पी रहे थे। इस दौरान वहां कुछ मुस्लिम युवक पहुंच गए और हंगामा कर दिया। उन्होंने युवती और हिंदू युवकों के साथ जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने टीचर और एक दोस्त के साथ रेस्टोरेंट आई थी। इसी दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे। वे छात्रा से पूछताछ करने लगे, इस पर छात्रा ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद आरोपी युवकों ने हंगामा कर दिया। छात्रा और उसके साथियों के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने किसी तरह उनकी जान बचाई। इसके बाद पीड़ित युवकों और छात्रा ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। एफआईआर के बाद पुलिस ने दावा किया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं। सोमवार को दक्षिणपंथी संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद प्रशासन को इलाके में धारा 144 लगानी पड़ी।