IPL 2023: आरसीबी ने जीता टॉस, डु प्लेसिस का गेंदबाजी करने का फैसला, सीएसके करेगी बैटिंग
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का खुमार चरम पर पहुंच चुका है. फैंस सीएसके और आरसीबी के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब यह इंतजार खत्म हो चुका है. दोनों टीमें चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने आ चुकी हैं. सभी की नजरें सीएसके के कप्तान एमएस धोनी और आरसीबी के पूर्व बैटर विराट कोहली पर होंगी. प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमें बराबरी पर नजर आ रही हैं. दोनों टीमों ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं और दो जीत दर्ज करने के बाद तीसरी जीत की तलाश कर रहीं हैं.
सीएसके की टीम को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में धोनी एंड कंपनी वापसी की उम्मीद कर रही है. वहीं, आरसीबी की बात करें तो इस टीम ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त दी थी. अब फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज.
सीएसके की प्लेइंग इलेवन
डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (सी), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश दीक्षाना.