जनता के बीच भ्रम फैलाना ही कांग्रेस का है मकसद
भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं को मकसद सिर्फ जनता में भ्रम फैलाना रह गया है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की भोजपुरी समाज और सेन समाज आयोग की घोषणा पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि वह यह जानते हैं कि प्रदेश में उनकी सरकार आना नहीं है। उनका मकसद है सिर्फ जनता में भ्रम और छलावा पैदा करना है। मिश्रा ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार इनकी बातों में जनता आने नहीं वाली है। कागजी पुलिंदा है इनका घोषणा पत्र बस री-प्रिंट होने वाला है तारीखें चेंज होने वाली है बाकी सब पुराना है। वहीं नाथ द्वारा नेताओं को अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी देने पर भी नरोत्तम ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि अभी तक एक दर्जन यात्राओं को हरी झंडी दिखाई। झंडी दिखाने के दिन तो दिखती है, लेकिन उसके बाद कहां विलुप्त हो जाती है पता ही नहीं चलता।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ अपने एसी कमरों में बैठकर फैसला लेते हैं जनता के बीच तो जाते नहीं’, ’लेकिन अब गेम ओवर हो चुका है जनता जान चुकी है की ये छलावा पत्र है। कमलनाथ जी कई यात्रा को हरी झंडी दिखाते हैं वो यात्राएं पहले दिन तो दिखती है, लेकिन उसके बाद कहा विलुप्त हो जाती है पता नहीं।