IPL 2023: हैदराबाद ने दिया कोलकाता को 229 रन का टारगेट, हैरी ब्रुक ने ठोंका सीजन का पहला शतक
कोलकाता. हैरी ब्रुक के बल्ले से आए सीजन के पहले शतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के 16वें सीजन के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 229 रन का टारगेट दिया है. टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 228 रन बनाए.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हैदराबाद की ओर से हैरी ब्रुक ने मौजूदा सीजन का पहला शतक जमाया. उन्होंने 55 बॉल पर 100 रन की पारी खेली. कप्तान ऐडन मार्करम (50 रन) ने चौथा अर्धशतक जमाया.
ब्रुक का आईपीएल में पहला शतक
हैरी ब्रुक ने आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया है. उन्होंने 55 गेंदों में सेंचुरी पूरी की है. ब्रुक ने ऐडन मार्करम के साथ बड़ी साझेदारी की. यहां मार्करम (50 रन) करियर का चौथा अर्धशतक जमाकर आउट हुए. हैरी ब्रुक को हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था.
पावरप्ले में रसेल का दबदबा
पहली पारी में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 67 रन जोड़े, हालांकि टीम को 2 झटके भी लगे. ये दोनों झटके आंद्रे रसेल ने दिए. उन्होंने छठे ओवर में दो विकेट गिराकर पावरप्ले में कोलकाता की वापसी कराई.