सोने-चांदी में शानदार तेजी: सोना 61 हजार और चांदी 76 हजार के करीब पहुंची
नई दिल्ली. इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में शानदार तेजी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 10 अप्रैल को सोना 60,068 रुपए पर था, जो अब 15 अप्रैल को 60,880 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 812 रुपए बढ़ी है.
चांदी में भी शानदार तेजी
आईबीजेए की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते चांदी में 2 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. इस हफ्ते की शुरुआत में ये 73,856 रुपए पर थी जो अब 75,869 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 2,013 रुपए बढ़ी है.
65 हजार तक जा सकता है सोना
फाइनेंशियल एडवाइजर्स के मुताबिक, सोने में 2020 से शुरू सुपर साइकिल अब भी जारी है. इस साल सोना 62,000 तक पहुंचने का अनुमान था, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में ये 64,000 तक पहुंच सकता है. शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण सोने को सपोर्ट मिल रहा है. इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.
इस साल 90 हजार तक पहुंच सकती है चांदी
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का अनुमान है कि इस साल चांदी 90 हजार रु./किलो तक जा सकती है. इंडस्ट्रियल डिमांड बढऩे और सोने की कीमतें ज्यादा होने से भी चांदी की कीमतों में उछाल आ रहा है. सिल्वर ईटीएफ आने से चांदी में निवेश के विकल्प बढऩे का भी असर.