IMF ने घटाया भारत का विकास दर, GDP ग्रोथ 5.9% पर रहने की जताई उम्मीद
0
नई दिल्ली. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) ने भारत के ग्रोथ रेट को घटा दिया है. आईएमएफ ने वित्त वर्ष 24 के लिए भारत का जीडीपी ग्रोथ प्रोजेक्शन 20 बीपीएस यानी 0.20 प्रतिशत घटा दिया है. कहा कि भारत की जीडीपी के 5.9 प्रतिशत की दर से बढऩे की उम्मीद है. पहले आईएमएफ ने जीडीपी के 6.1 प्रतिशत की दर से बढऩे की उम्मीद जताई थी.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का यह अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक के अनुमान से काफी कम है. आरबीआई ने वित्त वर्ष 24 के लिए जीडीपी के 6.5 प्रतिशत की दर से ग्रोथ का अनुमान लगाया था. अंतरराष्ट्रीय संस्था ने बताया कि वित्तीय वर्ष में भारत की रिटेल महंगाई 4.9 प्रतिशत रहने की उम्मीद है.