MP की अनुभूति डोंगरे ने जीती मिसेज इंडिया एलीट 2023 स्पर्धा, पूर्व विश्व सुंदरी ने पहनाया ताज
खंडवा। मध्यप्रदेश ( MP) के खंडवा (Khandwa) की बेटी ने अमेरिका (America) में देश और जिले का नाम रोशन किया है। अनुभूति डोंगरे ने मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब जीता है। अमेरिका के सिऐटल में हुई मिसेज इंडिया एलीट 2023 प्रतियोगिता (Mrs. India Elite 2023 Competition) में अनुभूति डोंगरे (Anubhuti Dongre) ने ताज अपने नाम किया। पूर्व विश्व सुंदरी डायना हेडन की उपस्थिति में अनुभूति को ताज पहनाया गया। अनुभूति की एक बेटी और एक बेटा भी है।
अनुभूति खंडवा जिले के पड़ावा में रहने वाले अरुण कुमार की बेटी एवं डॉ. प्रकाश डोंगरे की बहू हैं। अनुभूति अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में रह रही हैं। अनुभूति की एक बेटी और एक बेटा भी है। यह इंस्टाग्राम पर इनफ्लुएंसर भी हैं। बेटी अनुभूति की उपलब्धि पर उनकी मां सुचिता साध ने कहा कि अनुभूति ने सच में साबित किया कि ऊंचाइयों पर जाकर उपलब्धियां हासिल करने के लिए उम्र की बाधा नहीं होती है। हमें गर्व है कि देश-विदेश में समाज की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम कमा कर हमें गौरवान्वित कर रही हैं।