प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण ही मेरी जिंदगी का मकसद
मुख्यमंत्री ने ब्यौहारी में बोनस वितरण कार्यक्रम में कहा, बहनें सुखी तो मेरी जिंदगी सफल
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण ही मेरी जिंदगी का मकसद है। इसे पूरा करने के लिए मुझे आप सभी का सहयोग चाहिए। प्रदेश में बहन-बेटियों की जिंदगी संवारने के लिए सामाजिक क्रांति चल रही है। यदि बहने सुखी हैं तो मेरी जिंदगी सफल है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात आज शहडोल जिले के ब्यौहारी में आयोजित महिला सम्मेलन, तेंदुपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरण एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो महीने के भीतर तेंदूपत्ता तोड़ने वाली मेरी सभी बहनों को साड़ी, पानी की कुप्पी और धूप से बचाने के लिए छाता दिया जाएगा। मेरी बहनों के पैर में कांटे न चुभे इसके लिए उन्हें चप्पल और भाइयों को जूता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेसा नियम के लागू हो जाने के बाद जनजातीय क्षेत्रों में जनजातीय भाई-बहनों को जल, जंगल और जमीन के अधिकार मिले हैं। अब तेंदूपत्ता संग्राहक स्वयं तेंदूपत्ता तोड़ कर बेच सकते हैं। अपने क्षेत्र की पत्थर और गिट्टी की खदानों को संचालित कर सकते हैं। छोटे-मोटे झगड़े गाँव की शांति और विवाद निराकरण समिति ही निपटा देती है। अब आपकी जमीन कोई नहीं हड़प सकता। उन्होंने कहा कि बाणसागर में अगले सत्र से कॉलेज प्रारंभ कर दिया जाएगा। रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। ब्यौहारी को सुंदर और मिनी स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। शहडोल संभाग विकास के मामले में भोपाल और इंदौर से पीछे नहीं रहेगा।
181 पर करना शिकायत, पैसे मांगने वाले को भेजेंगे जेल
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फॉर्म निशुल्क भरे जा रहे हैं। किसी को कहीं पैसा देने की जरूरत नहीं है। फॉर्म भरने के लिए कोई पैसे मांगे तो 181 पर शिकायत कर देना, उसको जेल भिजवाया जाएगा। बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है। इस योजना में गरीब और निम्न मध्यम वर्गीय बहनों के खाते में हर महीने एक हजार रूपए डाले जाएंगे। योजना के फॉर्म भरने के लिए हर गांव और शहर के वार्डों में शिविर लगाए जा रहे।