अब तक लाडली बहना योजना में हुए 50 लाख पंजीयन, झूम उठे CM शिवराज…गाया ये गाना
0
जबलपुर (Jabalpur) । शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार की महत्वाकांक्षी ’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ (Mukhymantri Ladli Behna Yojana) को मध्य प्रदेश में बम्पर रेस्पॉन्स मिल रहा है. योजना में आवेदनों की संख्या 50 लाख पहुंच गई है. इस खुशी में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा (Khandwa) जिले में मंच से ही गाना गाने लगे.
खंडवा के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा जिले में आयोजित “लाड़ली बहना महासम्मेलन” शामिल होने पहुंचे थे. सरकार का दावा है कि इस कार्यक्रम में सीएम ने 1 लाख बहनों को संबोधित किया. इसी दौरान उन्होंने साल 1971 में आई देवानंद की फ़िल्म हरे रामा हरे कृष्ना का गाना-“फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है“ गाना सुनाकर मंच लूट लिया.