अयोध्या के ऋषि सिंह ने जीती इंडियन आइडल-13 की ट्रॉफी, देबोस्मिता रॉय रहीं फर्स्ट रनर अप
मुंबई. उत्तर प्रदेश के ऋषि सिंह इंडियन आइडल 13 के विजेता घोषित किए गए. शो के फिनाले में कोलकाता से बिदिप्ता चक्रवर्ती, सोनाक्षी कार और देबोस्मिता रॉय, जम्मू-कश्मीर से चिराग कोतवाल और वड़ोदरा से शिवम सिंह थे. जबकि विजेता ऋषि उत्तर प्रदेश के अयोध्या से आते हैं. देबोस्मिता रॉय शो की फर्स्ट रनर अप रहीं. सेकंड रनरअप चिराग कोतवाल रहे. फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी.
ऋषि सिंह ने इंडियन आइडल 13 की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए कैश और एक चमचमाती कार जीती. यह मारुति सुजुकी ब्रेजा जेडएक्सआई है. दिल्ली में इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 12.60-12.80 लाख रुपए है. ऋषि के जीतने पर चैनल ने विजेता की घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी की और ऋषि सिंह की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सब पर चलाके अपना जादू, रॉकिंग ऋषि ने जीता सिर्फ हमारा दिल ही नहीं बल्की इंडियन आइडल की ये ट्रॉफी भी. इंडियन आइडल सीजन 13 का एक योग्य प्रतियोगी. बधाई हो, ऋषि!
वहीं ऋषि सिंह ने इंडियन आइडल 13 की ट्रॉफी जीतने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने इंडियन आइडल 13 की ट्रॉफी जीती है. यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा पल था. इस सीजन के विजेता तौर जब मेरे नाम की घोषणा की गई तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ऋषि सिंह ने आगे कहा कि मैं चैनल, जजों और इंडियन आइडल की पूरी टीम का आभारी हूं कि उन्होंने हमें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए इतना शानदार मंच दिया. मैं अपने सभी फैंस और ऑडियंस का भी आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है और इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने के लिए मुझे वोट दिया है. मेरे सपने को हकीकत में बदलने के लिए धन्यवाद.
ऋषि सिंह के अलावा पहली रनरअप देबोस्मिता रॉय और दूसरे रनरअप चिराग कोतवाल को एक-एक ट्रॉफी और 5 लाख रुपये का चेक मिला. तीसरे और चौथे रनरअपर बिदिप्ता चक्रवर्ती और शिवम सिंह को 3-3 लाख रुपये का चेक दिया गया. सभी 6 फाइनलिस्ट को 1 लाख रुपये का चेक और गिफ्ट हैम्पर भी दिया गया.