Urfi Javed: चौंकाने वाले फैसले के साथ उर्फी का हृदय परिवर्तन, मांगी माफी
Urfi Javed : उर्फी जावेद का नाम टीवी की मोस्ट बोल्ड हसीनाओं की लिस्ट में सबसे टॉप पर रहता है। उर्फी अपने स्टाइल को लेकर इतना एक्सपेरिमेंट करती हैं कि लोग अपने दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाते हैं। Kareena Kapoor द्वारा उर्फी जावेद की उनके साहसिक रवैये की प्रशंसा करने के कुछ दिनों बाद, ऊर्फी की माफी ने लोगो को हैरान कर दिया है। उर्फी के इस ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि उनका हृदय परिवर्तन हो गया है. उर्फी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘मैं जो भी पहनती हूं, उससे सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफी मांगती हूं. अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी देखेंगे, बदले हुए कपड़े, माफ़ी.’
उर्फी जावेद कपड़ों की जगह इन अतरंगी चीजों से अपने बदन को ढककर कैमरे के सामने आती रहती हैं. एक्ट्रेस को इस तरह से देखकर जहां कुछ लोग उनके फैशन सेंस की तारीफ करते हैं तो वहीं कुछ लोग इतने ज्यादा भड़क जाते हैं कि वो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर देते हैं.
ट्वीट वायरल
उर्फी जावेद ने ट्वीट किया- ‘मैं जो पहनती हूं उससे सभी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए मैं माफी मांगती हूं. अब से आप लोग एक बदली हुई उर्फी को देखेंगे. बदले हुए कपड़े..माफी.’
ऐसा लगता है कि उर्फी जावेद का हृदय परिवर्तन हो गया है. उर्फी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ट्वीट किया है.इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. इस ट्वीट में एक्ट्रेस ने कहा कि वो अब से अपना लुक पूरी तरह से बदल लेंगी.