खुले दिखे बोर तो कर दो तुरंत एफआईआर
मुख्यमंत्री हुए सख्त, कहा हर जिले में बनाएं बंद बावड़ियों की सूची
भोपाल। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान इंदौर हादसे के बाद आज फिर सख्त नजर आए हैं। उन्होंने अधिकारियों को साफ कहा कि हर जिले में बावड़ियों को जिन्हें बंद किया गया है, उनकी सूची बनाएं। खुले में बोर दिखाई दे ंतो तुरंत एफआईआर कराई जाए। सरकारी बोर खुला पाया गया तो अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदार होंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ की बैठक में यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने एक फिर बावड़ियों और खुले बोर होने की मामले को लेकर अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर में हृदय विदारक घटना हुई है, मैं अब तक भूल नहीं पा रहा हूं। जिसमें निर्दोष लोगों की जान गई है। इसलिए ये जरूरी है कि हर जिले में कुएं और बावड़ियों को चिन्हित किया जाए, जिन्हें कवर्ड किया गया है। हर जिले में गंभीरता के साथ सूची बना लें कि पुरानी बावड़ियां कहां-कहां है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों में चिंता करें। पूरे प्रदेश में खुले हुए बोर, प्राइवेट बोर भी हो सकते है, सरकारी तो ज्यादा नहीं होंगे, लेकिन वो भी देख लें। क्यों कि आए दिन हम देखते है कि बोर में बच्चे गिर जाते है। खुले हुए बोर की भी सूची बनाएं कहीं खुले तो नहीं है। इसलिए एक बार इसे चिन्हित करना बहुत आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर प्राइवेट हो या सरकारी सबकी सूची तैयार करें। सरकारी हो तो कर्मचारी-अधिकारी जिम्मेदार होंगे, प्राइवेट के खिलाफ तत्काल एक्शन लो, सीधे एफआईआर कर दो। हम किसी बच्चे के गिरने का इंतजार नहीं करेंगे। यदि खुले बोर मिले तो तत्काल कार्रवाई करें। ऐसी व्यवस्था कर देनी चाहिए, जिससे कोई दुर्घटना न हो सकें।