मोटो लाया 50MP कैमरे के साथ 10 हजार से कम में धाकड़ स्मार्टफोन
Moto G13 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये बजट स्मार्टफोन कंपनी की G-series का हिस्सा है. ये एक सस्ता स्मार्टफोन है. Moto G13 की कीमत भारत में सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 9,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस नए स्मार्टफोन को देश 5 अप्रैल को चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इसे ब्लू और चारकोल कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
Moto G13 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम सपोर्ट वाले इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (720 x 1600) LCD डिस्प्ले दिया गया है. मोटोरोला के इस नए फोन में Arm Mali-G52 MC2 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है और ये IP52 रेटेड है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है.
Moto G13 की बैटरी 5,000 mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 4.2 और GPS सपोर्ट दिया गया है.