बैठने की पोजीशन चेंज करने के चक्कर में रश्मिका मंदाना हुईं शर्मसार
एक तरफ बॉलीवुड की फिल्मे लगातार फ़ैल हो रही है वही दूसरी तरफ साउथ फिल्में पैन इंडिया पैसा कमा रही है। सिर्फ साउथ की फिल्में ही नहीं साउथ के स्टार्स भी बॉलीवुड स्टार्स पर भारी पड़ते नज़र आ रहे है। यश हो या फिर अल्लू अर्जुन हर कोई भारी पड़ रहा है। लेकिन हम आज बात कर रहे है ‘नैशनल क्रश ऑफ इंडिया’ का टाइटल पाने वाली ‘पुष्पा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की।
जब बैठने की पोजीशन चेंज करने के चक्कर में Rashmika हुईं ‘शर्मसार’, अनकम्फर्टेबल मोमेंट कैमरे में कैद। रश्मिका मंदाना की पूरे भारत में जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। उन्हें लोग काफी पसंद करते है। उनके गाने भी लोगों को अच्छे लगते है। रश्मिका की हर एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल होती है। मगर रश्मिका की एक फोटो ऐसी है जो समय-समय पर सामने आ जाती है। दरअसल रश्मिका मंदाना के उस इंसिडेंट के बारे में बात करे तो वह एक लाइव इंटरव्यू कर रही थीं और चैट के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि एक्ट्रेस का वॉर्ड्रोब मैल्फंक्शन हो गया।