दुनियाभर की तीन हजार सिंधी पंचायतें जुटेंगी भोपाल में
भोपाल । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन राव भागवत 31 मार्च को भोपाल पहुंच रहे हैं। वे भेल के दशहरा मैदान में होने जा रही भारतीय सिंधु महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। इसमें देश और दुनिया की 3000 सिंधी पंचायतें शामिल होंगी। इनमें मप्र की करीब 800 सिंधी पंचायतें शामिल हैं। जो लोग भारतीय सिंधु महासभा से नहीं जुड़े, उन्होंने भी कार्यक्रम के लिए पंजीयन कराया है। मप्र और देश में सिंधी समाज का यह पहला बड़ा कार्यक्रम है। सात साल पहले दिसंबर 2015 में प्रांतीय सम्मेलन भी मप्र में हुआ था।
इसमें सिंधी समाज के ख्यातिनाम लोग भी शिरकत करने वाले हैं। इनमें खिलाड़ी पंकज आडवाणी, डॉ. सुरेश आडवाणी, वकील महेश जेठमलानी, उद्योगपति संजीव बिखचंदानी, सीपी गुरनानी, इंदर जयसिंघानी, मनोहर केरवानी, राम बख्च्चानी, रामजवाहरानी और मोहित लालवानी समेत अन्य शामिल हैं। भारतीय सिंधु महासभा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ही एक अनुषांगिक संगठन है। इससे कई सिंधी पंचायतें जुड़ी हुई हैं। पाकिस्तान से लौटे सिंधी समाज के लोग भी इसमें शामिल हैं। 80 के दशक में इस महासभा का गठन हुआ था, जिसमें आज बड़ी संख्या में सदस्य हैं।
सतना में रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण करेंगे भागवत
भोपाल से भागवत एक अप्रैल को सतना जाएंगे। यहां पं. दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा कृष्णा देवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय स्थापित किया गया है। सतना के मझगवां स्थित दीनदयाल शोध संस्थान के वाल्मिकी परिसर में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का भागवत अनावरण करेंगे। इस दिन प्रदर्शनी समेत कई कार्यक्रम भी संस्थान में होंग