झूठ के साथ कमलनाथ होना चाहिए कांग्रेस का नीति वाक्य
0
भोपाल। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलें तबाह होने के चलते किसान परेशान है, वहीं इसे लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमलावर है। वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि झूठ के साथ कमलनाथ कांग्रेस का नीति वाक्य होना चाहिए। कमलनाथ जी सर्वे ष्शुरू होने के बाद पत्र लिखते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों को लेकर लिखे पत्र को लेकर आज उन पर हमला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठ के साथ – कमलनाथ, कांग्रेस का नीति वाक्य होना चाहिए। कमलनाथ जी की ट्यूबलाइट देर से जलती है, जब सर्वे शुरू हो गया उसके बाद वे चिट्ठी लिखते हैं। ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों के सर्वे का काम हमने पहले ही शुरू कर दिया था। वो चिट्ठी देर से लिखते है कहीं जाते हैं नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा, कमलनाथ जी के पास सत्ता में आने के लिए केवल एक ही सहारा है वो झूठ है। पिछले चुनाव के पहले आत्मविश्वास के साथ इन्होंने झूठ बोला था। ये कांग्रेस की फितरत रही है।
प्रदेश में भाजपा के दिग्गजों के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी बड़े दिग्गज आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन भवन का भूमिपूजन करने आ रहे हैं। इसके साथ ही वह कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
मेरी आलोचना में गुजारते है समय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह किए हमले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह खुद काम करने की जगह ज्यादा समय मेरी आलोचना करने में गुजारते हैं। इस तरह सरकार नहीं चलती है। उन्होंने मेरी ट्यूब लाइट कब जले वे मुझे पाठ न पढ़ाएं। जनता को अपने 18 साल के कार्यकाल का हिसाब दें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों को लेकर लिखे पत्र को लेकर आज उन पर हमला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठ के साथ – कमलनाथ, कांग्रेस का नीति वाक्य होना चाहिए। कमलनाथ जी की ट्यूबलाइट देर से जलती है, जब सर्वे शुरू हो गया उसके बाद वे चिट्ठी लिखते हैं। ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों के सर्वे का काम हमने पहले ही शुरू कर दिया था। वो चिट्ठी देर से लिखते है कहीं जाते हैं नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा, कमलनाथ जी के पास सत्ता में आने के लिए केवल एक ही सहारा है वो झूठ है। पिछले चुनाव के पहले आत्मविश्वास के साथ इन्होंने झूठ बोला था। ये कांग्रेस की फितरत रही है।
प्रदेश में भाजपा के दिग्गजों के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सभी बड़े दिग्गज आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन भवन का भूमिपूजन करने आ रहे हैं। इसके साथ ही वह कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
मेरी आलोचना में गुजारते है समय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह किए हमले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह खुद काम करने की जगह ज्यादा समय मेरी आलोचना करने में गुजारते हैं। इस तरह सरकार नहीं चलती है। उन्होंने मेरी ट्यूब लाइट कब जले वे मुझे पाठ न पढ़ाएं। जनता को अपने 18 साल के कार्यकाल का हिसाब दें।