कुंडलपुर और जागेश्वरनाथ तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर पवित्र क्षेत्र घोषित
कैबिनेट बैठक में लिया फैसला
भोपाल। प्रदेश सरकार ने दमोह जिले के कुंडलपुर और जागेश्वरनाथ तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर को पवित्र घोषित किया है। वहीं भिंड जिले की अमायन और सिंगरौली जिले की दुधमनिया को नई तहसील घोषित करने के फैसले को भी मंजूरी दी गई है।
राज्य विधानसभा में आज हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट बैठक में आज कुंडलपुर और जागेश्वर नाथ तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर को पवित्र घोषित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा पृथ्वीपुर को अनुविभाग घोषित किया गया है। एसडीएम कार्यालय के संचालन के लिए यहां पर विभिन्न पदों पर नियुक्ति को भी मंजूरी दी गई है। भिंड जिले की अमायन और सिंगरौली जिले की दुधमनिया को नई तहसील घोषित करने के फैसले को भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा बैठक में ग्वालियर में हिन्दी भवन बनाने का फैसला लिया गया है।
24 मार्च को मनाया जाएगा रोजगार दिवस
मिश्रा ने बताया कि सरकार ने 24 मार्च को रोजगार दिवस मनाए जाने का फैसला लिया है। इसके अलावा 184 स्वास्थ्य संस्थाओं के उन्ननयन का अनुमोदन भी आज की बैठक में किया गया। कल 22 मार्च से हर पंचायत में लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम होगा। माता के भजन कार्यक्रम होंगे, लाडली बहना की जानकारी दी जाएगी। जल जीवन की विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गई है।