सर्वे ही कराना था तो तहसीलदारों की हड़ताल क्यों नहीं रोकी?
भोपाल। वेतन विसंगति, प्रमोशन और गजटेड अफसर का दर्जा देने की मांग कर रहे नायब तहसीलदार और तहसीलदारों की हड़ताल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है। कमलनाथ ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कहा कि अब तक तो मुख्यमंत्री को खुद हवाई सर्वेक्षण कर किसानों को राहत राशि दे देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा सरकार ने तहसीलदारों की हड़ताल रोकने की कोशिश क्यों नहीं की?
कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश का किसान ओलावृष्टि से फसल खराब हो जाने से परेशान है। ऐसे में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की हड़ताल से फसल को हुए नुकसान का सर्वेक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित होगा। एक अन्य ट्वीट में कमलनाथ ने लिखा है कि अव्वल तो मुख्यमंत्री को खुद हवाई सर्वेक्षण करके अब तक फसल को हुए नुकसान की सहायता राशि दे देनी चाहिए थी, दूसरी बात यह है कि जब सर्वेक्षण ही कराना था तो पहले से घोषित हड़ताल को रुकवाने के लिए कोई पहल क्यों नहीं की गई? जिस समय किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है उस समय प्रशासन में इस तरह की अफरा-तफरी मुख्यमंत्री की ओर से गंभीर अपराध से कम नहीं है। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि कांग्रेस को कोसना छोड़कर तत्काल किसानों की मदद करें और अधिकारियों की न्यायोचित मांगें मानकर हड़ताल समाप्त कराएं।