विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था का होली मिलन समारोह
0
विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था का होली मिलन समारोह समृद्धि मैरिज गार्डन सूरज नगर में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और उनकी धर्मपत्नी श् विभा शर्मा थे। कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती सीमा शुक्ला, श्रीमती अर्चना पाठक और श्रीमती प्रकाश मिश्रा ने बताया कि भोपाल में पहली बार आयोजित संस्था के कार्यक्रम में राधा-कृष्ण संघ फूलों की होली खेली गई तथा फाग गीतों की प्रस्तुतियों ने समारोह में समा बांध दिया। समारोह के सारस्वत अतिथि वरिष्ठ पत्रकार के डी शर्मा और डीसी द्विवेदी थे। इसमें समाज के करीब 200 लोगों ने शिरकत की।रात्रि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।