सीएम गहलोत ने विधानसभा में पढ़ दिया पुराना बजट भाषण, ऐतिहासिक भूल के बाद की कई घोषणाएं
जयपुर. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में बजट पेश करते हुए प्रदेश में 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कों के निर्माण की घोषणा की है. मौजूदा गहलोत सरकार का यह अंतिम बजट है. बजट भाषण में हुई ऐतिहासिक भूल के बाद बरपे हंगामे के शांत होते सीएम ने बजट में युवाओं को प्राथमिकता देते हुए उन्हें कई बड़ी राहतें देने का ऐलान किया है. प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेज और खोले जाने की बड़ी घोषणा भी की गई है. वहीं प्रदेश के 76 लाख गरीब परिवारों को पांच सौ रुपय में गैस सिलेंडर मुहैया कराने का ऐलान किया गया है. वहीं बुजुर्गों की पेंशन राशि भी बढ़ा दी गई है.
सीएम अशोक गहलोत के उम्मीदों के बजट भाषण में बड़ी और भारी भूल सामने आई है. सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे जैसे ही सदन में बजट भाषण पढ़ना शुरू ही किया था वैसे ही उन्होंने कुछ पुरानी घोषणाएं पढ़ डाली. इसे विपक्ष ने तत्काल पकड़ लिया और हंगामा खड़ा हो गया. हंगामा इतना बढ़ा की स्पीकर डॉ. सीपी जोशी को भी गुस्सा आ गया. बाद में सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा. राजस्थान विधानसभा में बजट भाषण में हुई ऐतिहासिक भूल के बाद अब विपक्ष बजट पेश नहीं करने देने पर अड़ गया है. सदन में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जनता को गुमराह किया जा रहा है. यह बजट लीक भी हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि किसी बाहरी व्यक्ति को यह कैसे पता चला कि सीएम बजट भाषण गलत पढ़ रहे हैं?
राजस्थान के बजट भाषण में हुई ऐतिहासिक भूल के बाद सदन की कार्रवाई तीसरी बार फिर शुरू हो गई है. सीएम गहलोत ने अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. गहलोत ने बजट की शुरुआत से बड़ी घोषणा करनी शुरू कर दी है. इसके तहत युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए सीएम ने सभी भर्ती परीक्षाओं को निशुल्क करने की घोषणा की है. सीएम अशोक गहलोत ने बजट में युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए पांच सौ करोड़ रुपये के युवा कोष के गठना का ऐलान किया है. इसके साथ ही शोध करने वाले स्टूडेंट्स को 30 हजार की मदद दी जाएगी. पेपर लीक पर विशेष टास्क फोर्स का गठन होगा. वहीं कोटा उदयपुर में नए ऑडिटोरियम का ऐलान किया गया है. इसके अलावा 76 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा की गई है.
सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में तीस हजार सफाइकर्मियों की नई भर्ती का ऐलान किया है. वहीं बुजुर्गों को राहत देते हुए ‘बुजुर्ग पेंशन योजना’ की राशि पांच सौ रुपये बढ़ाकर एक हजार रुपये करने की घोषणा की गई है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में इंदिरा रसोई की संख्या को बढ़ाया जाएगा. आठ हजार नए आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे. सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में घोषणा की है कि महिलाओं को रोडवेज बसों में पचास फीसदी की छूट दी जाएगी. पहले उन्हें टिकट में 30 फीसदी की छूट मिलती थी. उसे अब बीस फीसदी बढ़ा दिया गया है. वहीं कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि प्रदेश के प्रतापगढ़, जालोर और राजमंसद में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान किया है. इस इस योजना के तहत प्रति परिवार 25 लाख रुपये के बीमा का लाभ दिए जाने की घोषणा की गई है. प्रदेश में दो हजार मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे. मिड डे मिल के तहत बच्चों को अब हर दिन दूध मिलेगा. सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को बजट में बड़ी राहत देते हुए 100 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है. पहले यह 50 यूनिट तक फ्री थी. उसके अब बढ़ाकर 100 यूनिट तक कर दिया गया है. इससे गरीब को वर्ग को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. गहलोत ने इस बजट में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए कई अन्य बड़ी घोषणाएं भी की है.
सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि बाड़मेर में एक हजार करोड़ रुपये की लागत से पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही चंबल परियोजना के लिए 4657 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है. लोक कलाकारों को 100 सरकारी आयोजनों में काम दिया जाएगा. राजस्थान सिटी बस कॉरपोरेशन बनाया जाएगा. वहीं उदयपुर में पेयजल के लिए तीन बांध बनाए जाएंगे, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में बस स्टैंड बनाया जाएगा.