तेजस्वी यादव बउआ हैं, डेढ़ साल की उम्र में थे करोड़पति : नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी
पटना. बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव बउआ हैं. यह कहना है बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी का. सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए पूछा कि सूबे की सियासत में उनकी क्या भूमिका है? उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव 1.5 साल की उम्र में करोड़पति थे. दरअसल बिहार में आरजेडी की 90% और 10% की राजनीति पर सूबे की सियासत गर्म है. भाजपा नेता और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने हमला करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव अभी राजनीति में बउआ हैं. बिहार को सियासत में उनकी क्या भूमिका है.
बीजेपी नेता ने कहा कि वोट लालू यादव के पास है, तभी तो वे राजनीति में अभी आए हैं. 4-4 विभागों के मंत्री है. तेजस्वी पर प्रहार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि यह बच्चा डेढ़ साल की उम्र में करोड़पति था. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है. गोपालगंज में अंकित की हत्या सांप्रदायिक है. 8 दिन बीतने के बाद भी अपराधी और गुंडे के घरों को तोड़ा नहीं जा रहा है. पटना में एक बड़े अधिकारी उन लोगों को बचा रहे हैं. तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही है. बेगूसराय जिले में मुखिया की हत्या हुई है. पंचायती राज विभाग के मंत्री रहते हमने मुखिया की सुरक्षा की पहल की थी.
सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार की यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि 18 साल बाद भी मुख्यमंत्री को समाधान यात्रा निकालने की नौबत आ रही. बिहार में अब सिर्फ लालू यादव और नीतीश कुमार ही सामंती बचे हैं. सम्राट चौधरी ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक प्रकरण पर कहा कि मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए. बिहारी और बिहार के अधिकारियों को केके पाठक ने अपमान किया है. नीतीश कुमार ने बिहार और बिहार के प्रशासनिक ढांचे को बर्बाद कर दिया. गुंडों के साथ सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम वह मिट्टी ढूंढ रहे हैं जिसके बारे नीतीश जी ने कहा था मिट्टी में मिल जाऊंगा बीजेपी के साथ नहीं जाउंगा. नीतीश जी न आप मरिये और ना ही मिट्टी में मिलिए . बिहार का विकास कीजिए. जनता का भरोसा आप पर से उठ चुका है. बीजेपी ने आपके अपना दरवाजा बंद कर लिया है.
बिहार की राजनीति में दो सामंती लालू और नीतीश हैं. लालू यादव की उत्पत्ति 100 में 90 के बयान से हुई थी. लेकिन राजद के लोग कितनी बार बिहार को मूर्ख बनाएंगे. राम इस देश के संविधान में हैं. राम पर सवाल उठाने वाला पापी हैं, राक्षस रूपी मनुष्य धरती पर आया है .उपेन्द्र कुशवाहा मामले पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की राजनीति को कलंकित किया है. नीतीश कुमार मायावी हैं, सभी को कहते हैं मेरे बाद बाद तुम ही हो. नीतीश कुमार से अकेले में जो बात करेगा वो इसी तरह फंसेगा.