चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग के नेतृत्व में नरेला विधानसभा में निकलेगी विकास यात्रा
केंद्र एवं राज्य सरकार की जन-हितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और जनता की संतुष्टि और समस्याओं के समाधान के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आहवान पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र नरेला में भी विकास यात्रा की शुरूआत रविवार को होगी। यात्रा का शुभारंभ छोला दशहरा मैदान स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ होगा। विकास यात्रा की तैयारियों को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मंत्री श्री सारंग ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विकास यात्रा के दौरान क्षेत्र के पूर्ण हो चुके विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन के साथ हितलाभ वितरण भी किया जायेगा।