झूठे वादे करती है कांग्रेस, कमलनाथ बोलते हैं झूठ
0
मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री से किए पूछे सवाल
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से दो सवाल कर सवालों के सिलसिले को एक दिन बाद फिर शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं कमलनाथ से इसलिए सवाल पूछ रहा हूं क्योंकि वे झूठ बोलते हैं। कांग्रेस झूठे वादे करती है।
प्रदेश में इन दिनों सवालों की सियासत जारी है। एक दिन के ब्रेक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से दो सवाल फिर पूछे हैं। मुख्यमंत्री ने पूछा कि पीएम सम्मान निधि में जब पीएम पैसा दे रहे थे, तब कमलनाथ से केंद्र सरकार किसानों के नाम मांग रहे थे आधे-अधूरे नाम दिए। आपने ऐसा क्यों किया कमलनाथ जी, बताइए आपने नाम क्यों नहीं दिए, यदि समय से नाम भेज देते तो आपका क्या बिगड़ जाता ? मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने किसानों से फसल खरीदी का भुगतान तीन दिन में करने का वादा किया था। आपने भुगतान तो छोड़ो किसानों की फसल तक नहीं खरीदी, कांग्रेस झूठे वादे करती है कमलनाथ झूठ बोलते है।
सौदेबाजी की सरकार बनते ही बंद कर दिया बोनस
प्रश्नोत्तर के बीच कमलनाथ का सवाल पर जवाब आया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी आज मुख्यमंत्री शिवराज से ट्वीट से दो सवाल किए है। कमलनाथ ने पीएम सम्मान निधि और रकम की रिकवरी को लेकर सवाल किया है। कमलनाथ ने लिखा है कि मेरा सीधा सवाल है की पीएम सम्मान निधि में लाखों किसानों के पास पैसा वापस करने का नोटिस क्यों आ रहा है? या आपने जानबूझकर किसानों को कर्ज के जाल में फंसा देने के लिए यह चाल चली है? या इस रकम की रिकवरी किसानों से ना करा कर आप अपनी जेब से करेंगे? उन्होंने कहा कि मैंने किसानों को गेहूं पर 160 रूपए बोनस दिया था। आपकी सौदेबाजी की सरकार बनते ही आप ने किसानों का बोनस बंद कर दिया। किसानों से आपको इतनी दुश्मनी क्यों है? इसका जवाब मध्य प्रदेश के किसान आप से चाहते हैं।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से दो सवाल कर सवालों के सिलसिले को एक दिन बाद फिर शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं कमलनाथ से इसलिए सवाल पूछ रहा हूं क्योंकि वे झूठ बोलते हैं। कांग्रेस झूठे वादे करती है।
प्रदेश में इन दिनों सवालों की सियासत जारी है। एक दिन के ब्रेक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से दो सवाल फिर पूछे हैं। मुख्यमंत्री ने पूछा कि पीएम सम्मान निधि में जब पीएम पैसा दे रहे थे, तब कमलनाथ से केंद्र सरकार किसानों के नाम मांग रहे थे आधे-अधूरे नाम दिए। आपने ऐसा क्यों किया कमलनाथ जी, बताइए आपने नाम क्यों नहीं दिए, यदि समय से नाम भेज देते तो आपका क्या बिगड़ जाता ? मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने किसानों से फसल खरीदी का भुगतान तीन दिन में करने का वादा किया था। आपने भुगतान तो छोड़ो किसानों की फसल तक नहीं खरीदी, कांग्रेस झूठे वादे करती है कमलनाथ झूठ बोलते है।
सौदेबाजी की सरकार बनते ही बंद कर दिया बोनस
प्रश्नोत्तर के बीच कमलनाथ का सवाल पर जवाब आया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी आज मुख्यमंत्री शिवराज से ट्वीट से दो सवाल किए है। कमलनाथ ने पीएम सम्मान निधि और रकम की रिकवरी को लेकर सवाल किया है। कमलनाथ ने लिखा है कि मेरा सीधा सवाल है की पीएम सम्मान निधि में लाखों किसानों के पास पैसा वापस करने का नोटिस क्यों आ रहा है? या आपने जानबूझकर किसानों को कर्ज के जाल में फंसा देने के लिए यह चाल चली है? या इस रकम की रिकवरी किसानों से ना करा कर आप अपनी जेब से करेंगे? उन्होंने कहा कि मैंने किसानों को गेहूं पर 160 रूपए बोनस दिया था। आपकी सौदेबाजी की सरकार बनते ही आप ने किसानों का बोनस बंद कर दिया। किसानों से आपको इतनी दुश्मनी क्यों है? इसका जवाब मध्य प्रदेश के किसान आप से चाहते हैं।