मंत्री की बहू ने दी धरने पर बैठने की चेतावनी
सागर के प्रभारी मंत्री को लिखा पत्र
भोपाल। राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह की बहू और सागर की जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह ने सागर के प्रभारी मंत्री अरविंद भदोरिया को पत्र लिखकर कहा है कि अगर सागर सिविल लाइन स्थित दुकानों के सामने से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वे धरने पर बैठ जाएंगी। उन्होंने प्रभारी मंत्री को 6 फरवरी तक अतिक्रमण हटाने की बात कही है।
सागर जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह ने प्रभारी मंत्री भदौरिया को लिखे पत्र में कहा है कि जनपद पंचायत सागर की सिविल लाइन स्थित दुकानों के किरायदारों ने शॉप के अंदर तोड़-फोड़ करने के साथ सामने अतिक्रमण कर पक्के चबूतरे बना लिए हैं। इस संबंध में कार्यालय से किसी भी प्रकार के निर्माण की अनुमति नहीं ली गई है। अतिक्रमण हटाने के लिए सागर संभाग के आयुक्त, कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को कई बार पत्र लिखा, लेकिन लगभग तीन माह की अवधि बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जनपद अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए लिखा है कि अगर 6 फरवरी तक दुकानदारों द्वारा बनाए गए पक्के अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया तो वो उपाध्यक्ष और जनपद सदस्यों के साथ धरने पर बैठेंगी। बता दें कि सविता सिंह नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की बहू हैं।