MPPSC 2023: उम्मीदवारों के लिए ताजा अपडेट, सिलेक्शन-रिजेक्शन और मार्क लिस्ट जारी, 479 पदों पर होनी है भर्ती
MPPSC Recruitment 2023: एमपी लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission MPPSC) के उम्मीदवारों के लिए ताजा अपडेट है।आयोग ने पैथोलॉजी स्पेशलिस्ट (Pathology Specialist 2023) उम्मीदवारों की रिजेक्शन लिस्ट जारी कर दी है। कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा यहां उपलब्ध कराई गई डायरेक्ट लिंक का उपयोग भी कर सकते हैं।इसके तहत 422 पदों पर भर्ती की जानी है।
आयोग ने जारी की ये सूचना
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पैथोलॉजी विशेषज्ञ के पद हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए जाने संबंधी सूचना विज्ञप्ति में बताया गया है कि 6 आवेदकों के अभिलेख आज दिनांक तक एमपीपीएससी के ऑफिस में प्राप्त नहीं हुए हैं। 3 आवेदकों के अभिलेख लास्ट डेट 27 अक्टूबर 2022 के बाद प्राप्त हुए। 3 अभी तक विज्ञापन के अनुसार शैक्षणिक अर्हता धारित नहीं करते एवं 14 उम्मीदवारों के कट ऑफ मार्क्स, निर्धारित से कम होने के कारण सभी की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है।