वर्दी के सिद्धांतों को न भूलें पुलिसकर्मी : शिवराज
मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त कांस्टेबल्स को वितरित किए नियुक्ति पर
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल में नवनियुक्त कांस्टेबल्स को अपॉइंटमेंट लेटर दिए। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू नगर में स्थित पुलिस लाइन में किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों पर फूलों की वर्षा की और कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस लोगों के लिए फूल से भी कोमल है, लेकिन अपराधियों के लिए हीरे से भी सख्त है। पुलिसकर्मियों को उनकी वर्दी के सिद्धांतों को नहीं भूलना चाहिए। उन्हें गर्व के साथ अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।
कर्यक्रम की शुरूआत सुबह करीब साढ़े नौ ’मध्य प्रदेश गान’ के साथ हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वे जब मंच पर अपना संबोधन देने आए तो अपना माइक नीचे रख दिया। वे मंच से नीचे उतरे और आरक्षकों पर पुष्प वर्षा की। इससे नवनियुक्त आरक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश गृह, जेल, विधि-विधायी और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में नवनियुक्त आरक्षकों को बधाई दी और बेहतर काम करने की सीख दी।
मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने 5 बेटे-बेटियों को प्रमाण-पत्र दिए, लेकिन मेरी इच्छा है कि मेरा आशीर्वाद सबके पास पहुंचे, इसलिए मैं आप सबके ऊपर पुष्प वर्षा करुंगा। मुख्यमंत्री के लिए नवआरक्षक लेकिन मामा के लिए भांजे और भांजियां हैं। मुझे ये कहते हुए गर्व है कि पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के जरिए आपका चयन हुआ है तो आपकी मेहनत, लगन और योग्यता के आधार पर हुआ है। इसके लिए मैं आप सबको बधाई देता हूं।
मत भूलना वर्दी की मर्यादा को
मुख्यमंत्री ने कहा कि सब सम्मान करते हैं, यदि हम अपना कार्य प्रमाणिकता से करते हैं। कई एसपी, पुलिस कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, एसआई, एएसआई के लोग उदाहरण देते हैं। मैं चाहता हूं कि आपके नाम का उदाहरण लोग दें कि पुलिस वाला हो, तो ऐसा हो। संवेदनशीलता, वीरता, देशभक्ति और अनुशासन ही मध्य प्रदेश पुलिस की पूंजी है, जिसने मध्य प्रदेश पुलिस का स्थान बनाया है। इसे कभी बिगड़ने मत देना। वर्दी की मर्यादाओं को कभी भूलना मत। उन्होंने कहा कि पुलिस की वर्दी कोई साधारण वर्दी नहीं है। यह वर्दी देश तथा प्रदेश की सुरक्षा की है, यह वर्दी अपराधियों को नेस्तनाबूद करने के लिए है। यह वर्दी निर्बलों को ताकत देने के लिए है। यह वर्दी सज्जनों का उद्धार करने के लिए है।
सिमी आतंकी, नक्सलियां का आतंक किया खत्म
मुख्यमंत्री ने तारीफ करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस ने राज्य में सिमी आतंकी का नेटवर्क हो या बीहड़ के जंगल में डकैतों का आतंक या फिर नक्सलियों का आतंक, मध्य प्रदेश पुलिस ने इन सभी को ध्वस्त किया है, प्रभावी अंकुश लगाया है। मध्य प्रदेश पुलिस का इतिहास शौर्य और पराक्रम से गौरवांवित है। कबायली हमला हो या गोवा मुक्ति का संघर्ष हो या नागालैंड, मध्य प्रदेश पुलिस ने अपना कर्तव्य निर्वहन कर देश की सेवा की है।