बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों का करें निराकरण
भाजपा विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
भोपाल। लंबित मांगों को लेकर बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल शुरू हो गई है। इसे लेकर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बिजली कंपनियों के संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कराते हुए उनकी मांगों का निराकरण करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधायक त्रिपाठी ने कहा कि ‘मध्यप्रदेश की विद्युत कंपनियों के संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल 21 जनवरी से लगातार जारी है, जिस कारण प्रदेश की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है, संपूर्ण विंध्य क्षेत्र में लगातार हो रही हड़ताल के कारण किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है, विद्युत के सुधार कार्य व जले ट्रांसफार्मर बदलने का काम भी बंद है, कुल मिलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। हड़ताल के कारण हो रही अव्यवस्था के कारण जनता को हो रही परेशानी के मामले में दुष्परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में भोगने पड़ सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि प्रदेश की बिजली कंपनियों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित करने पर विचार करें क्योंकि वह लगातार 10 वर्षों से पूरी मेहनत के साथ विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त कर रहे हैं। इनके नियमितीकरण से सरकार पर बहुत ज्यादा वित्तीय भार नहीं आएगा। यह भी मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि इन कर्मचारियों से प्रत्येक तीन वर्षों में नवीन अनुबंध के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा ब्लैकमेल किया जाता है, जो कि उचित नहीं है।