रोजगार मेला में बोले केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर, आजादी का अमृतकाल युवा पीढ़ी के लिए स्वर्णयुग
भोपाल । देशभर में आयोजित हो रहे रोजगार मेलों की कड़ी में शुक्रवार को भोपाल स्थित केंद्रीय कार्यालयों का मेला आयोजित किया जा रहा है। भोपाल में मेले के आयोजन की जिम्मेदारी आयकर विभाग को सौंपी गई है। सुबह दस बजे यह कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व विभिन्न विभागों के केंद्रीय अधिकारी उपस्थित हैं। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों में चयनित डेढ़ सौ उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। आज हम मदद मांगने वाले नहीं, मदद देने वाले देश बने हैं। कोरोना काल में हमने न केवल देशवासियों को टीके लगाए, बल्कि अनेक देशों की भी मदद की। दुनिया में भारत की ताकत बढ़ रही है। आजादी का यह अमृतकाल युवा पीढ़ी के लिए स्वर्ण युग है। यह परिवर्तन का दौर है। हम जहां भी जिस जिम्मेदारी में रहें, अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें।