कलेक्टर अवि प्रसाद ने समेकित ओलम्पियाड परीक्षा के केन्द्र, शासकीय पुरवार स्कूल का किया औचक निरीक्षण
कटनी (19 जनवरी) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरूवार को समेकित ओलम्पियाड परीक्षा के सिविल लाईन गणेश चौक स्थित शासकीय पुरवार स्कूल परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा समाप्त होने के पश्चात कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा परीक्षा कक्ष में परीक्षा देने आए सी.एल.पी.स्कूल के कक्षा 8वी के छात्र अमन साहू ,पुरवार स्कूल की कक्षा 7वी की छात्रा सूफिया निगठ एवं शासकीय स्वर्णकार स्कूल की कक्षा 8वी की छात्रा लक्ष्मी गुप्ता से परीक्षा के संबंध में जानकारी ली और उनके अनुभव को साझा किया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्कूल परिसर में परीक्षा देने आए छात्र छात्राओं और परिजनों से भी संवाद किया जाकर बच्चो को घर मे पढ़ाई के दौरान ध्यान देने हेतु प्रेरित किया। बच्चों और पालकों से मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में सुधार को लेकर किये जा रहे प्रयासों के प्रति धन्यवाद दिया। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा स्कूल परिसर का निरीक्षण किया जाकर स्कूल प्ररिसर स्थित पुरानी बिलिं्डग एवं स्क्रेप के संबध में जानकारी प्रदान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान हायर सेकेड्री स्कूल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाईन के प्राचार्य राजेश तिवारी, डी.पी.सी के.के.डहरिया, बी.आर.सी मनोज गौतम, प्रधानाध्यापक मुक्ता जैन एवं जन शिक्षक सहित समस्त शाला स्टॉफ मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को जिले के 51 परीक्षा केन्द्रों में गुरूवार 19 जनवरी को करीब 10 हजार 359 छात्र समेकित ओलम्पियाड परीक्षा में आयोजित की गई। जिसमें 9809 छात्रों ने परीक्षा दी।