सरकार के एक साल पूरा होने पर चलाया जाएगा जन कल्याण अभियान
योजनाओं में वंचित पात्र हितग्राहियों का किया जाएगा सर्वे
भोपाल। प्रदेश में 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान तथा मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व मनाया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करना है। अभियान के दौरान योजनाओं में वंचित पात्र हितग्राहियों का घर-घर सर्वे अधिकारी करेंगे।
प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने पर सरकार ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान चलाने का फैसला लिया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। अभियान के दौरान शहरी और ग्रामीण अंचलों में शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का निराकरण और पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित कर योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। आयुष्मान योजना में 70 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के कार्ड बनाए जाएंगे। जन-कल्याण अभियान के लिये समय-सीमा में अधिकारी-कर्मचारियों के सम्पर्क दल के गठन और योजनाओं के लाभ से वंचित नागरिकों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान अंतर्गत लगने वाले शिविरों का निर्धारण जिले के प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन में जिला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के समस्त वार्डों में लगने वाले शिविरों के स्थान और तिथि का रोस्टर बनाकर प्रचारित-प्रसारित भी करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। शिविरों की मॉनीटरिंग के लिये नगरीय क्षेत्रों में जोन स्तर पर और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक पंचायत क्लस्टर पर एक सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति भी की जाएगी।