बदले जाएंगे कांग्रेस के ब्लाक और जिला अध्यक्ष
0
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस में आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जिलों में संगठन की कमान नए चेहरों के हाथ में होगी। यह बदलाव अगले दो महीने में किया जाएगा। यह बात जिला और सहप्रभारियों की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुद कही है।
दरअसल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रभारियों और सह प्रभारियों ने जिलों का फीड बैंक रखा। इसमें सामने आया कि निचले स्तर पर संगठन में बड़े बदलाव की जरूरत है। सुझाव दिया गया कि जिले से लेकर ब्लॉक तक नए चेहरों को कमान सौंपी जाए। पटवारी ने प्रभारियों से 25 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है। साथ में जिले और ब्लॉक अध्यक्षों के लिए नाम भी मांगे हैं।
पटवारी ने कहा कि जिन जिलों में संगठन निष्क्रिय हैं, वहां नए चेहरों को मौका दिया जाए। ऐसे लोगों के नाम तय किए जाएं, जो सक्रिय हों और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चल सके। जो जिला और ब्लॉक अध्यक्ष सक्रियता से काम कर रहे हैं, उन्हें फिर से मौका दिया जाए। बहरहाल सभी के नामों की घोषणा दोबारा की जाएगी। उन्होंने मोहल्ला और वार्ड कमेटियों का गठन करने के निर्देश भी दिए हैं।
दरअसल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रभारियों और सह प्रभारियों ने जिलों का फीड बैंक रखा। इसमें सामने आया कि निचले स्तर पर संगठन में बड़े बदलाव की जरूरत है। सुझाव दिया गया कि जिले से लेकर ब्लॉक तक नए चेहरों को कमान सौंपी जाए। पटवारी ने प्रभारियों से 25 दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है। साथ में जिले और ब्लॉक अध्यक्षों के लिए नाम भी मांगे हैं।
पटवारी ने कहा कि जिन जिलों में संगठन निष्क्रिय हैं, वहां नए चेहरों को मौका दिया जाए। ऐसे लोगों के नाम तय किए जाएं, जो सक्रिय हों और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चल सके। जो जिला और ब्लॉक अध्यक्ष सक्रियता से काम कर रहे हैं, उन्हें फिर से मौका दिया जाए। बहरहाल सभी के नामों की घोषणा दोबारा की जाएगी। उन्होंने मोहल्ला और वार्ड कमेटियों का गठन करने के निर्देश भी दिए हैं।