अनुपम राजन को मिली पदोन्नति
0
भोपाल। वरिष्ठ आईएएस अनुपम राजन को पदोन्नत किया गया है। राजन को पदोन्नति के साथ उच्च शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया है। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी 1 दिसंबर से पदभार संभालेंगे। जारी आदेश के अनुसार अनूपम राजन को उनके मौजूदा कार्यों के साथ-साथ राजस्व मंडल, अध्यक्ष के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। यह आदेश मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है।