कक्षा तीन से आठ तक की अर्धवार्षिक परीक्षा पूरे प्रदेश में होगी एक साथ
तीस नवंबर तक जो पढ़ाया है, वह कोर्स आएगा परीक्षा में
भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र ने दिसंबर के तीसरे सप्ताह में कक्षा तीन से आठ तक अर्धवार्षिक परीक्षा पूरे प्रदेश में एक साथ करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही 30 नवंबर तक कक्षाओ में पढ़ाया गया कोर्स परीक्षा में आएगा। प्रश्न पत्र भी राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से तैयार किया जा रहे हैं।
प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 16 दिसंबर से अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होगी। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। स्कूलों में निर्देश दिए गए हैं कि 30 नवंबर तक अर्धवार्षिक कोर्स पूरा कर दिया जाए, लेकिन व्यावहारिक स्तर पर दिक्कतें बरकरार हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो विषयवार शिक्षकों का अभी भी अभाव बना हुआ है। सिर्फ मुख्य टॉपिक ही विद्यार्थियों के बीच पढऩे की जद्दोजहद शिक्षक कर रहे हैं। अभिभावक और विद्यार्थी इसलिए परेशान हैं कि परिणाम कमजोर रहेगा, क्योंकि समय पर उनका कोर्स पूरा नहीं हो रहा। साथ ही पांचवीं व आठवीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को और ज्यादा मशक्कत करना पड़ रही है। शिक्षकों की परेशानी यह है कि उन्हें इसका परिणाम भी पोर्टल पर अपलोड करना है
प्रभारी के भरोसे परीक्षा
कक्षा 1 से आठवीं तक शिक्षण व्यवस्था का संचालन डीपीसी (जिला परियोजना समन्वयक) के मार्गदर्शन में रहता है, लेकिन इंदौर जैसे बड़े एवं महत्वपूर्ण जिले में तकरीबन डेढ़ महीने से डीपीसी का पद खाली है। इस पद पर अनुविभागीय अधिकारी विजय मंडलोई को प्रभार दिया गया है। अब परीक्षा सामने है और संबंधित जिले का मुखिया अधिकारी ही नहीं हो तो परीक्षा की स्थिति कैसी होगी। न तो स्कूलों पर मॉनीटरिंग हो पा रही है और न ही फीडबैक लिया जा रहा है। इसका खामियाजा विद्यार्थी और अभिभावक उठा रहे हैं।