खुले में मांस बिक्री करने वालों पर अब सीधे होगी एफआईआर
भोपाल। राजधानी भोपाल में अब यदि कोई खुले में मांस की बिक्री और तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सीधे एफआईआर होगी।
एडीएम सिद्धार्थ जैन ने प्रशासनिक अफसरों के साथ नगर निगम समेत संबंधित विभागों के अफसरों और कर्मचारियों को एक बार फिर से शहर में इनकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। अपर कलेक्टर जैन ने राजस्व महाअभियान में गति लाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए।
दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद संभाते ही सबसे पहले खुले में मांस और लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद बड़े स्तर पर खुले में मांस विक्रय पर कार्रवाई की गई थी, साथ ही कई धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर तक उतरवाए गए थे। अब इस मामले में एक बार फिर से कार्रवाई शुरू होने जा रही है। इस बार चालान नहीं बल्कि सीधे एफआईआर की जाएगी।