अपराध की जांच के लिए पुलिसकर्मियों को मिलेंगे टैबलेट
भोपाल। पुलिस मुख्यालय जल्द ही अपराध जांच से जुड़े करीब 25 हजार पुलिसकर्मियों को टैबलेट उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रहा है। इसके लिए बजट भी स्वीकृत कर लिया गया है।
दरअसल 3 जुलाई से लागू हुए तीन नए कानूनों के बाद टैबलेट खरीदने का प्रस्ताव पेश किया गया था। हालांकि, बजट की कमी के चलते इसे तुरंत अमल में नहीं लाया जा सका। अब यह टैबलेट जल्द ही पुलिसकर्मियों को वितरित किए जाएंगे। भारतीय साक्ष्य अधिनियम’ के तहत ई-साक्ष्य को अनिवार्य किया गया है, जिसमें घटनास्थल और सभी साक्ष्यों की वीडियो रिकॉर्डिंग करना जरूरी है। फिलहाल, पुलिसकर्मी यह काम अपने मोबाइल फोनों से कर रहे हैं, लेकिन टैबलेट मिलने के बाद यह प्रक्रिया सरल और व्यवस्थित हो जाएगी। ये टैबलेट क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम से जुड़े होंगे। टैबलेट से की गई वीडियो रिकॉर्डिंग सीधे पर क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम अपलोड होगी और कोर्ट में साक्ष्य के रूप में पेश की जा सकेगी। फिलहाल, सभी विवेचना अधिकारियों के लॉगिन-पासवर्ड तैयार न होने और तकनीकी दक्षता की कमी के कारण ई-साक्ष्य व्यवस्था पूरी तरह लागू नहीं हो पाई है।
टैबलेट के फायदे
टैबलेट उच्च मेमोरी और बैटरी क्षमता वाले होंगे, जिससे साक्ष्य सुरक्षित रूप से संग्रहीत किए जा सकें।
विवेचना अधिकारी बदलने की स्थिति में, टैबलेट नए अधिकारी को सौंपा जा सकेगा।
प्रत्येक अधिकारी अपने पासवर्ड से ‘ई-साक्ष्य’ पोर्टल पर लॉग इन कर सकेगा, जिससे डेटा की सुरक्षा और सटीकता बनी रहेगी।