बिजली कर्मचारियों को मिलेगी कैषलेस स्वास्थ्य सुविधाएं
भोपाल। प्रदेश सरकार ने बिजली कर्मियों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश के बिजली कर्मचारियों को 5 से 25 लाख रुपए तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इसकी जानकारी प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ट्वीट कर दी है।
उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के मार्गदर्शन में बिजली कर्मचारियों को कैशलेस स्वास्थ्य योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ बिजली कंपनियों के नियमित, संविदा और रिटायर्ड कर्मियों के साथ उनके परिवारों को मिलेगा। सरकार की इस योजना से प्रदेश के 90 हजार से ज्यादा बिजली कर्मचारियों के परिवार लाभान्वित होंगे। तोमर ने बताया कि प्रदेश की जनता को 24 घंटे 7 दिन लगातार बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में बिजली कर्मी लगातार मेहनत से काम कर रहते हैं। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारियों के लिए मध्य प्रदेश की पावर कंपनी कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की है। बता दें कि विभिन्न संगठनों द्वारा लंबे समय से स्वास्थ्य बीमा योजना की मांग की जा रही थी। इसको देखते हुए बिजली कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है।
अंशदायी और वैकल्पिक होगी योजना
यह बीमा योजना अंशदायी और वैकल्पिक होगी। योजना का लाभ लेने के लिए नामांकन करना होगा। योजना में तीन फैमिली फ्लोटर का ऑप्शन होगा। इसमें पहले विकल्प के रूप में हर साल 5 लाख रुपए तक का बीमा मिलेगा, इसके लिए पांच सौ रुपए प्रति माह देना होगा। इसी तरह 10 लाख रुपए तक के बीमा के लिए एक हजार रुपए मासिक देना होगा और 25 लाख तक का बीमा लाभ के लिए दो हजार रुपए प्रति माह की राशि देनी होगी। बिजली कर्मचारी चाहें तो इन तीनों में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।