जवानों की पत्नी और बेटियों को सशक्त बनाएगी पुलिस
तीन समितियों का किया गठन
भोपाल। प्रदेश में पुलिस जवानों की पत्नी और बेटियों को सशक्त करने के लिए कमेटी बनाई गई है। अफसरों की पत्नियां एमपी पुलिस कल्याण परिवार के लिए ‘धृति’ अभियान की शुरुआत करेगी। पीएचक्यू ने पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों को स्व सहायता समूह से जोड़कर उत्पाद तैयार करने की जिम्मेदारी दी है।
जिला, जोनल और पुलिस मुख्यालय स्तर पर कमेटी बनाई गई है। 20 नवंबर तक समिति भेजने का आदेश दिया गया है। डीपीसी सुधीर सक्सेना ने अधिकारियों को निर्देश दिए है। ‘धृति’ पुलिस परिवार कल्याण समिति का लक्ष्य है कि पुलिस परिवारों का आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास हो। पुलिस परिवार के सदस्यों विशेषकर महिलाओं व बेटियों की कार्यक्षमता का उन्नयन और कौशल का विकास कर उनकी आत्म अभिव्यक्ति, स्वावलंबन व आर्थिक उन्नयन हेतु सुगम वातावरण प्रदान करना समिति का प्रमुख उद्देश्य है।