माधवराव सिंधिया की प्रतिमा हटाने के मामले में चार इंजीनियर निलंबित
भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की प्रतिमा और उसके स्थानांतरण के दौरान की गई लापरवाही की बात सामने आने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कड़ी आपत्ति और नाराजगी जताई है। शर्मा की नाराजगी के बाद एनएचएआई एक्शन में आई और चार इंजीनियर्स को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के कटनी बायपास मार्ग को दो लेन से चारलेन करने के लिए चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, इसके अंतर्गत चाका बायपास में स्थापित स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को स्थानांतरित करने में बड़ी लापरवाही की बात सामने आई। सिंधिया की प्रतिमा के अपमान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने तत्काल गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए कलेक्टर और एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मूर्ति का विस्थापन सौंदर्यीकरण के साथ अच्छे से अच्छी जगह किया जाए। राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों की प्रतिमा के साथ इस प्रकार की असंवेदनशिलता अस्वीकार्य है।
अधिकारियों को दिए नोटिस
सूचना मिलने के बाद इसे तत्काल गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुये, निर्माण कार्य एजेंसी के जिम्मेदार सीनियर इंजीनियर मनोज वर्मा एवं इंजीनियर, आशीष सिंह परिहार तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्राधिकरण अभियंता के जिम्मेदार टीम लीडर राजेश कुमार नेमा एवं सहायक ब्रिज इंजीनियर दीपक सोनी को दोषी पाया गया जिन्हें त्वरित रूप से सेवा से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों को भी कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जबाब पेश करने का निदेशित किया गया है। साथ ही यदि और कोई जिम्मेदार जिसके द्वारा लापरवाही की गई होगी उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही इस कार्यालय द्वारा किया जाएगा।