स्वास्थ्य कर्मियों से शुरू किया चरणबद्ध आंदोलन
भोपाल। प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मी 15 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन ष्शुरू कर दिया है। आंदोलन में स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी महासंघ से जुड़े नर्सिंग संवर्ग, पैरामेडिकल, संविदा कर्मचारी, आउटसोर्स, रोगी कल्याण समिति शामिल हुए हैं।
स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी महासंघ भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कौरव ने बताया सभी कर्मचारी अगले तीन दिन काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। दो दिवस अतिरिक्त कार्य करेंगे।18 नवंबर को कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे और उपमुख्यमंत्री स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा विभाग के निवास पर जाकर अधिक से अधिक संख्या में ज्ञापन देकर चर्चा करेंगे। वहीं 25 नवंबर को एक दिवसीय जंगी प्रदर्शन भी किया जाएगा। अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो अनिश्चित कालीन हड़ताल भी करेंगे। कौरव ने बताया कि प्रदेश के कर्मचारियों में असंतोष है। महासंघ ने फरवरी 2024 से शासन को पत्र ज्ञापन देकर अनुरोध किया कि शीघ्र ही मांगों का निराकरण किया जाए। परंतु विभाग की तानाशाही के चलते जानबूझकर निराकृत नहीं किया जा रहा है। जबकि अधिकतम महासंघ की अनार्थिक मांगे हैं, जिसमें शासन, विभाग पर कोई आर्थिक बोझ भी नहीं आएगा, फिर भी अनदेखा किया जा रहा है। जिससे सभी वर्गों के कर्मचारियों में आक्रोश है।