MP: कमलनाथ के एक बार फिर दल बदलने की खबर उड़ी, बोले में जीवन भर कांग्रेस में ही रहूंगा..!
भोपाल. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के दल बदलने की चर्चाओं को पंख लग गए हैं. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि मैं जीवन भर कांग्रेस में ही रहूंगा. जो लोग इस तरह की खबरें चला रहे है, उन्हे अपने इस कृत्य पर माफी मांगना चाहिए. जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस.
उन्होने कहा कि मैं मीडिया का बहुत सम्मान करता हूं, मीडिया के साथियों से भी अपेक्षा रखता हूं कि वे सत्य का ही प्रसार करें. एक चैनल की सोशल मीडिया साइट पर मेरे बारे में असत्य व भ्रामक खबर चलाई गई है.
मैं जीवन पर्यंत कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता रहा हूं और आजीवन कांग्रेस पार्टी की सेवा करता रहूंगा. कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व स्वर्गीय इंदिरा गांधी के तृतीय पुत्र माने जाने वाले कमलनाथ के विषय में कुछ न्यूज़ चैनल सोशल मीडिया पर भ्रामक ख़बरें चला रहे हैं. इस तरह की ख़बरें पूरी तरह असत्य हैं. कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश व देश में हमेशा कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत किए हैं.
आगे भी कांग्रेस पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता की तरह अपनी समस्त भूमिकाओं का प्रतिबद्धता पूर्वक निर्वाह करेंगे. इस तरह की अफ़वाहें सरासर निराधार है. नौ महीने पहले पूर्व सीएम कमलनाथ व उनके बेटे नकुल नाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें शुरु हुई थीं. उस दौरान कमलनाथ, नकुल नाथ ने भाजपा में जाने को लेकर न तो इनकार किया था और न ही यह कहा था कि वे भाजपा में जा रहे हैं. अटकलों के बीच दिल्ली में मीडिया ने कमलनाथ से भाजपा में जाने को लेकर सवाल पूछे. तो उन्होंने भाजपा में जाने से इनकार नहीं किया. कमलनाथ ने कहा कि आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं. ऐसा कुछ होता है तो मैं आप सभी को सूचित करूंगा.