अब एक ही पोर्टल पर मिलेगी स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी
भोपाल। प्रदेश में अब युवाओं को एक ही पोर्टल पर सभी विभागों में नौकरी और शासन की योजनाओं के तहत स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी मिला करेगी। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर युवाओं के लिए सिंगल पोर्टल तैयार किया जा रहा है। इससे युवाओं को एक ही पोर्टल पर रोजगार और स्वरोजगार की जानकारी मिलेगी।
स्वरोजगार और रोजगार सृजन के लिए कार्यरत 11 विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने इस आशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन्टीग्रेटेड रोजगार स्टेट पोर्टल पर रोजगार की संख्या, आवेदन की प्रक्रिया, योजनाओं की जानकारी, योग्यता, प्रशिक्षण, उद्योग में उपलब्ध रोजगार की संख्या, इंडस्ट्री के लॉग इन सहित रोजगार से सम्बंधित सभी पक्षों की जानकारी प्रदर्शित करें। इससे युवाओं को एक ही जगह पर रोजगार और स्व-रोजगार संबंधी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी। सभी विभागों के प्रयासों की समीक्षा के साथ वास्तविक लाभांवित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। यह पोर्टल समग्र पोर्टल से भी लिंक होगा। इन्टीग्रेटेड रोजगार स्टेट पोर्टल के निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, एमएसएमई , श्रम विभाग और कौशल विकास और रोजगार विभाग की संयुक्त समिति बनाए जाने के निर्देश दिए।
समग्र पोर्टल से लिंक होगा पोर्टल
स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने वाला यह पोर्टल समग्र पोर्टल से भी लिंक किया जाएगा। इन्टीग्रेटेड रोजगार स्टेट पोर्टल के निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, एमएसएमई , श्रम विभाग और कौशल विकास और रोजगार विभाग की संयुक्त समिति बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।